rajasthan goverment break the protest of unemployed peoples in jaipur
जयपुर। देश के संविधान में अहिंसात्मक तरीके से सरकारों व प्रशासन का विरोध दर्ज कराने की छूट दी गई है। आजाद देश में केंद्र व राज्य सरकारें लोकतंत्र की दुहाई तो देती हैं, लेकिन अंग्रेजी शासन की तरह विरोध को कुचल भी देती हैं। चाहे विरोधी अहिंसात्मक तरीके से ही काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज करना चाहते हों। यहां राजस्थान में सरकार का चेहरा दागदार करने वाला ऐसा ही विडियो वायरल हुआ है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा बीकानेर सम्भाग में चल रही है। इस दौरान राज्य के बेरोजगार अपनी आवाज व दर्द वसुंधरा राजे तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों की तरह इन्हें जगह-जगह बुरी तरह पीट रही है। जब बीकानेर के युवा बेरोजगार वसुंधरा राजे के जाते रथ को सड़क किनारे से काला कपड़ा दिखाकर अपनी नाराजगी बताना चाह रहे थे, तो पुलिस ने इन्हें घसीट कर खूब मारा। तीन बेरोजगारों को आपराधियों की तरह बेदर्दी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।