¡Sorpréndeme!

60 साल के मिट्ठू पहलवान ने काटा वाली जोड़ी को छह हाथ फेरकर अपना दमखम दिखाया

2018-09-11 1 Dailymotion

बचऊ वीर की स्मृति में टाउनहाल के मैदान में आयोजित जोड़ी, गदा दंगल प्रतियोगिता में 60 साल के मिट्ठू पहलवान ने काटा वाली जोड़ी को छह हाथ फेरकर अपना दमखम दिखाया। एक नंबर की जोड़ी सबसे ज्यादा बार फेर कर आजाद व्यायामशाला के कल्लू पहलवान ने विजेता की शिल्ड हासिल की। रघुनाथ महाराज के बलविंदर पहलवान को दूसरा और बेनीपुर के चंद्रशेखर पहलवान को तीसरा स्थान मिला।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-sixty-year-old-mithu-wrestler-has-six-handmade-karat-pair-2167298.html