¡Sorpréndeme!

भारत बंद कराने बैल गाड़ी से निकले कांग्रेसी नेता, नगर भ्रमण कर बन्द कराई दुकाने

2018-09-10 228 Dailymotion

congress bharat bandh impact in balrampur up

बलरामपुर। पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारत बंद का जनपद बलरामपुर में मिलाजुला असर रहा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी से बाजार बंद कराने निकले। बाजार के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर उन्होंने दुकाने बंद कराई।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष अनुज सिंह बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला तथा नगर भ्रमण कर व्यापारियों से समर्थन की मांग करते हुए दुकानों को बंद कराया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर विनय चौराहे पर सभा कर वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी मोर्चे पर प्रधानमंत्री मोदी को विफल बताया।

कांग्रेसियों ने पूरे बाजार में घूम-घूमकर महंगाई के विरुद्ध समर्थन की अपील की। जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालय तुलसीपुर तथा उतरौला में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम स्थल को घेरे रखा। कई थानों की फोर्स को एहतियात के तौर पर अलर्ट पर रखा गया है।
देशभर में आज भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर इस बंद का आयोजन किया गया है। इसका असर पटना, वाराणसी,कानपुर और भी कई अन्य शहरों में देखने को मिला। वहीं कई जगहों पर इस बंद की वजहों से जान माल का नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ा है। कर्नाटक के मैसूर में ट्रैफिक जाम होने के कारण एक एंबुलेंस भीड़ में फंस गई जिस कारण एक बच्ची की मौत हो गई।