bjp is ready to win amethi loksabha seat minister of yogi said we are going to select not elect
अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जगदीशपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2019 में इलेक्शन नही सेलेक्शन होगा।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि हर पांच वर्षों पर संवैधानिक तरीके से इलेक्शन होता है। लेकिन इस बार के चुनाव में इलेक्शन नहीं सेलेक्शन होगा। जनता सब समझ गई मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित है, और उसका परिणाम 2019 में सामनें आएगा। जनता भाजपा के प्रतिनिधि को अमेठी से चुनकर भेजेगी।