cm yogi will visit atal bihari vajpayee ancestral village
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचकर अस्थि विसर्जन किया। इस दौरान वाजपेयी के परिजन और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने भगवान बटेश्वर का आर्शिवाद भी लिया। सीएम योगी बटेश्वर के विकास के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर सीएम योगी के आगमन के चलते दो हेलीपैड बनाए गए थे। एक हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर और दूसरे पर अटल बिहारी वाजपेयी के परिजनों का हेलीकॉप्टर लैंड किया। हेलीपैड से सीएम नेताओं और पुलिस अधिकारियों के साथ गंगा घाट पहुंचे। सीएम ने विधि विधान के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जन गंगा नदी में किया। इस दौरान बारिश के बीच भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।