¡Sorpréndeme!

बिहार: दानापुर में एक गोडाउन मं लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

2018-09-07 138 Dailymotion

danapur Dense fire in a Godown, 7 fire brigade vehicle reached on the spot bihar

बिहार के दानापुर में एक गोडाउन में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां के गोलापर चावल जुट बोरा गोडाउन मे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतना भयावह है कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया है। आग की वीभत्सता को देखते हुए गोडाउन के आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पंहुचा गई हैं।