¡Sorpréndeme!

पीछे से पकड़कर युवक करने लगा छेड़खानी, छात्रा ने चप्पलों से की धुनाई, देखें VIDEO

2018-09-07 497 Dailymotion

man who molested a school girl beaten very badly watch video

राजस्थान के दौसा जिले में आज के स्कूली छात्रा ने रोज-रोज की छेड़खानी से तंग आकर एक मनचले की सैंडल से जमकर पिटाई कर दी। ये मनचला युवक कई दिनों से स्कूल जाने-आने के दौरान लड़की को परेशान किया करता था। छात्रा को मंजनू की पिटाई करते देख स्थानीय लोग भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने ने भी मनचले युवक पर अपने हाथ साफ कर लिए। मंजनू की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना दौसा के पूनम टॉकिज के पास शुक्रवार सुबह की है।