¡Sorpréndeme!

भिंड में हालात हुए बदतर, सवर्णों ने पुलिस वाहन पर जमकर किया पथराव, बीजेपी विधायक का बेटा हिरासत में

2018-09-06 431 Dailymotion

Clash between supporters and police, BJP MLA's son detained, police vehicle pathway

भिंड। एससी/एसटी एक्ट के विरोध पर सवर्णों का भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में इसकी संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने काफी पुख्ता इंतजाम किये थे लेकिन भिंड में हालात काफी बिगाड़ गए। शासन और प्रशासन ने काफी संवेदनशीलता के साथ यहां पर मुस्तैदी दिखाई थी। वहीं सवर्ण समाज के संगठनों ने सुबह तो बंद कराने की शांतिपूर्ण अपील की थी लेकिन उसके बाद हालात खराब होते गए हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस को बलप्रयोग भी करना पड़ा।