¡Sorpréndeme!

यूपी: छात्रा एक दिन के लिए बनी प्रिंसिपल, जानिए क्या कुछ किया उसने पूरे दिन

2018-09-06 6 Dailymotion

Amethi girl becomes school principal one day

अमेठी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर पर टीचर्स-डे का प्रोगाम देश भर मेंधूमधाम के साथ मनाया गया। अमेठी जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने स्टूडेंट निरूपमा को एक दिन का प्रिंसिपल का दायित्व सौंप कर उसे जिम्मेदारी का एहसास कराया। वहीं, स्टूडेंट ने कार्यभार संभालते ही छात्रो को स्वच्छता को संदेश दिया।

5 सितंबर को बड़ी कक्षा के बच्चे छोटी कक्षाओं के बच्चों की क्लास लिया करते हैं। लेकिन इस बार अमेठी कस्बा में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. फूलकली गुप्ता ने अनोखा तरीका अपनाया हैं। उन्होंने अपने ही कॉलेज की एक छात्रा को एक दिन का प्रिंसिपल बना दिया। ये जिम्मेदारी उन्होंने छात्रा निरुपमा मिश्रा को दी। जब इस छात्रा को प्रिंसिपल पद मिला तो उसे अपने पद की जिम्मेदारी ऐसास हुआ औरअपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर अपनी योग्यता को भी सिद्ध किया।