¡Sorpréndeme!

Section 377 Verdict II Celebrate after Supreme Court decriminalises #Section377 and legalises homosexuality

2018-09-06 2,485 Dailymotion

आईपीसी की धारा 377 की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। समलैंगिकता के पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए समलैंगिक संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। बताते चलें कि धारा 377 की संवैधानिक वैधता को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले में आज यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। फैसला आने के बाद आइए आपको बताते हैं इस मामले में अब तक कब-कब क्या अहम मोड़ आए...

https://bit.ly/2MRxFgN