¡Sorpréndeme!

कोई ताजमहल देखने आता है तो उसे पहले दिखता है गोबर: अखिलेश यादव

2018-09-05 445 Dailymotion

akhilesh yadav attack on yogi aditya nath on smart city

लखनऊ। यूपी के सीएम ने योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की बात करने वाले लोग पहले शहर की गंदगी को तो साफ कर लें। उन्होंने कहा कि जब कोई देशी-विदेशी पर्यटक आगरा घूमने आता है तो उसे ताजमहल तो बाद में दिखता है पहले शहर भर में फैला गोबर ही दिखता है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मेट्रो को एक साल पूरे होने और शिक्षक दिवस के मौके पर योगी सरकार को चौतरफा घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी की बात करने वाले पहले गोबर तो साफ कर लें। यूपी स्मार्ट सिटी जब बनेगी तब बने लेकिन पहले जो सड़कों पर भरा नाली का पानी और गोबर तो साफ कर लें। तब स्मार्ट सिटी और मेट्रो सिटी के कसीदे पढ़े।