¡Sorpréndeme!

मिलिए केबीसी सीजन-10 में भाग लेने वाले बिहार और भागलपुर के बेटे सोमेश से

2018-09-04 2,603 Dailymotion

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)-10 में हॉट सीट पर बैठे भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी बीते नौ साल से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहे थे। हर बार निराशा हाथ लगने के बाद इस बार सोमेश ने इसमें प्रयास नहीं करने का निर्णय लिया था लेकिन अपनी छोटी बहन नीतू मिश्रा के बार-बार आग्रह पर सोमेश ने केबीसी में रजिस्ट्रेशन कराया। छोटी बहन को लगता था कि भैया झूठ बोल रहे हैं। इस पर नीतू सोमेश से केबीसी में अप्लाई किए गए एसएमएस का स्क्रीन शॉट मांगा।