¡Sorpréndeme!

बेरहमी से पीटती थी सगी मां, पिता को नहीं हुआ विश्वास तो लगाए कैमरे , मां पर कोर्ट ने दर्ज किया केस

2018-09-04 6,791 Dailymotion

girl was brutally beaten now the merciless mother filed a case with the court

ग्वालियर। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अपनी कोख से जन्म देने वाली मां अपनी ही औलाद की दुश्मन हो सकती है। जी हां, कलयुग के इस दौर में ऐसा ही एक वाकया उजागर हुआ है जहां एक सगी मां अपनी दो मासूम बेटियों को इस कदर पीटती थी कि बच्चियां अपनी पीड़ा किसी से कह नहीं पाती थी ।बड़ी बच्ची कुछ समझदार हुई तो उसने पिता को मां द्वारा किए जा रहे बर्ताव की जानकारी दी। पिता को एकबारगी अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब बच्चियों के शरीर पर चोटों के निशान दिखने लगे तो उन्होंने गोपनीय रूप से घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए। सीसीटीवी कैमरों में बच्चियों के साथ हो रही बेरहमी कैद हो गई ।