¡Sorpréndeme!

बनारस के बाढ़ में 50 फिट ऊपर से बच्चे लगा रहे मौत की छलांग

2018-09-04 610 Dailymotion

chidren jumping from large height into river ganga

वाराणसी। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से लेकर अभी तक में गंगा नदी में करीब 1 फीट पानी और बढ़ चुका है। सरकारी आंकड़ों का माने तो सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 67.94 था जबकि चेतावनी बिंदु 70.26 है। वहीं तेज बहाव में लगातार बच्चे 50 फिट ऊपर पानी की टंकी से मौत की छलांग लगा रहे हैं। ऐसे में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंची टंकी से नदी में छलांग लगा रहे हैं। लगभग फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे एक बच्चे की मौत हो गई है।