¡Sorpréndeme!

महज 7 सेकंड में गंगा में समा गई बिल्डिंग, ताश के पत्तों की तरह ढह गया श्मशान

2018-09-02 4 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हुए कटान की वजह से गंगा से काफी दूर किनारे बना शमशान घाट कुछ ही सेकेंडो में तबाह हो गया जिसके गिरने की लाइव तस्वीरें गांव ;वालो ने मोबाईल कैमरे में कैद कर ली जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की गणंगा जी का जलस्तर बढ़ने से हो रहा कटान अब मैदानी इलाको में तबाही भी ला सकता है। गंगा के कटान से गांव वालो में दहशत का माहौल है