¡Sorpréndeme!

राजस्थान: पेशी पर जाने से बचना चाहता था कैदी, जेल में काट ली हाथ की नस

2018-08-31 95 Dailymotion

prisoner cut his hand veins in jail

राजस्थान। राजस्थान के अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। जेल में एक अपराधी ने धारदार वस्तु से हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय पर घायल कैदी को जेएलएन अस्पताल पहुंचा दिया गया जहां उसे इलाज किया जा रहा है।