¡Sorpréndeme!

Uttrakhand: landslides-in-chamoli-two-killed

2018-08-30 344 Dailymotion

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो सगे भाई पहाड़ी से आये मलबे में दब गए। अचानक हुए भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। हादसा फरखेत गांव के बुरालिधार तोक में हुआ। देर रात तकरीबन 11 बजे भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से अपने घर में सो रहे गब्बर लाल और शब्बर लाल घर के अंदर ही मलबे में दब गए।