¡Sorpréndeme!

भारी बारिश से दून की सड़केें हुई जलमग्न, शहर के कई हिस्सों में लगा जाम

2018-08-29 420 Dailymotion

देहरादून में हुई बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई। बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में लंबे जाम से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात पर भी बुरा असर पड़ा।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-heavy-rains-lead-to-traffic-chaos-in-city-2146944.html