¡Sorpréndeme!

बलिया: रोडवेज और पिकअप के बीच हुई टक्कर, दिखी प्रशासन की बड़ी लापरवाही

2018-08-28 169 Dailymotion

accident between truck and pickup in balia, administration is

बलिया। यूपी के बलिया में पुलिस विभाग और अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पिकअप वैन और रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 3 की हालात गंभीर है जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर किया वहीं थाने से महज 300 मीटर दूरी पर हुई यह दुर्घटना। घटना की सूचना पर 1 घंटे देरी से पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की टीम। घायल 1 घंटे तक सड़क पर तड़पते रहें लेकिन मदद के लिए ना ही पुलिस पहुंची ना ही एम्बुलेंस। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल पर घायलों को अस्पताल पहुचाया। घटनास्थल पर 1 घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस में तो स्ट्रेचर तक नहीं था। घायलों को वहां मौजूद लोगों द्वरा टांग कर एम्बुलेंस में पहुंचाया गया।