¡Sorpréndeme!

karan johar hosted a birthday party for neha dhupia at his home

2018-08-28 325 Dailymotion

हा धूपिया ने सोमवार की रात अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए नेहा के लिए एक पार्टी रखी गई थी। ये पार्टी अंगद बेदी ने नहीं बल्कि बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट की थी। करण ने अपने घर पर नेहा के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। वरुण धवन, सोहा अली खान, लस्ट स्टोरी की स्टार कास्ट विक्की कौशल, कियारा आडवाणी भी इस मौके पर नजर आए। वहीं, फैशन डिजाइनर मीनष मल्होत्रा, कोकना सेन शर्मा, रणविजय सिंह, कबीर बेदी और उनकी पत्नी, करम टेकर, श्वेता बच्चन, आयुष्मान खुराना जैसे कई हस्तियों मे शिरकत की। इस मौके पर नेहा ने जमकर मस्ती की। पार्टी की फोटोज करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें नेहा केक काटती हुई नजर आ रही हैं।

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-karan-johar-hosted-a-birthday-party-for-neha-dhupia-at-his-home-2145031.html