¡Sorpréndeme!

Asian Games 2018 II PV Sindhu Reaching into the Final of 18th Asian Games Badminton Womens Singles

2018-08-27 1,466 Dailymotion

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में विमेंस सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु एशियन गेम्स में बैडमिंटन एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, जहां उनका सामना विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से होगा। भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 जापान की अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

https://www.livehindustan.com/asian-games-2018/story-pv-sindhu-creates-history-after-reaching-into-the-final-of-18th-asian-games-badminton-womens-singles-event-by-beating-japans-akane-yagamuchi-2143338.html