MLA took his wife jewellery to pay pipeline bill
कानपुर। कानपुर के तलाक महल इलाके में टूटी पाइपलाइन बदलने के लिए नए पाइप का 1.30 लाख का बिल विधायक अमिताभ वाजपेयी को भेज दिया। जल निगम के जेई शुक्रवार को विधायक के घर बिल लेकर पहुंच गए। बिल देखकर विधायक नाराज होकर अपनी पत्नी और गहने लेकर जल निगम पहुंचे और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे बोर्ड के चीफ इंजीनियर ने माफी मांगकर किसी तरह मामला निपटाया।