A bus filled with 50 schoolchildren was brought down to the water, on the life
जयपुर। जयपुर के नजदीक दौसा जिले के लालसोट में एक लापरवाह बस ड्राइवर ने स्कूल की बस को गहरे पानी में उतार दिया। बस में कुल मिलाकर 50 स्कूली बच्चे सवार थे। ड्राइवर की एक गलती से उन बच्चों की जान पर बन आई। बस में पानी भरने के कारण बस में अफरा तफरी मच गई। हालांकि घटना स्थल मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बस में से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी ने रस्सी का इंतजाम किया, तो कोई अपनी जान जोखिम में डालते हुए बस की छत पर पहुंचा। लेकिन गनीमत रही कि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ।