¡Sorpréndeme!

Ashes of atal bihar vajpayee will be immersed in gomti river in lucknow

2018-08-23 1,401 Dailymotion

लखनऊ से कई बार सांसद रह चुके दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भारी बारिश के बीच विमान से लखनऊ पहुंच गईं। अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अस्थि कलश रिसीव किया। अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय से झूलेलाल वाटिका तक 3.5 किलोमीटर जाएगी। इस यात्रा में सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट पैदल चलेगी।

प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि अस्थियां विसर्जन से पहले गोमती नदी के तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय श्रद्घांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। सभा में सभी दलों के नेता और पदाधिकारी अटलजी को श्रद्घासुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद अस्थियां गोमती नदी में विसर्जित की जाएगी।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-ashes-of-atal-bihar-vajpayee-will-be-immersed-in-gomti-river-in-lucknow-2136869.html