¡Sorpréndeme!

PM Modi In Gujarat: M Modi Valsad says - now full money of the poor comes to their home

2018-08-23 809 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सार्टिफिकेट देने के बाद कहा कि उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर तोहफा देकर काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली से एक रुपये निकलता है तो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है। पूरे सौ पैसे पहुंचते हैं। अब बेईमानी पूरी तरह से बंद हो गई है।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-valsad-says-now-full-money-of-the-poor-comes-to-their-home-2136956.html