¡Sorpréndeme!

यूपी-बिहार में महिलाओं पर इतना अत्याचार? योगी-नितीश के सुशासन पर 'दुशासन' भारी क्यों? | MahaBahas

2018-08-21 3 Dailymotion

आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। बिहार के भोजपुर में एक महिला को भीड़ ने निर्वस्त्र करके पीटा। यूपी के मेरठ में एक नाबालिग लड़की ने लफंगों की छेड़खानी से तंग आकर खुद को जलाकर जान देने की कोशिश की। यूपी और बिहार पिछले एक महीने से संरक्षण गृहों में महिलाओं और बच्चियों के यौन उत्पीड़न के लिए कुख्यात रहे हैं। सरकारों ने दावा किया था कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। लेकिन भोजपुर और मेरठ की घटनाओं ने सरकारी दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूपी-बिहार में आखिर महिलाओं पर अत्याचार क्यों नहीं थम रहा? योगी और नीतीश के सुशासन पर दुशासन भारी क्यों हैं, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस.