¡Sorpréndeme!

कानपुर में उफनाई गंगा में गिरीं तीन किशोरियां, दो की डूबकर मौत

2018-08-21 51 Dailymotion

Two girls died due to drowning in Ganges river

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सावन के अंतिम सोमवार को गंगा स्नान के लिए गई तीन किशोरियां नदी में डूब गईं, जिनमें से एक को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है। वहीं, दूसरी घटना जाजमऊ इलाके की है। यहां तीन बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर क्षेत्र के राजेपुर निवासी बराती लाल की पुत्री संगीता (17), संध्या सिंह (14) पुत्री उमेश सिंह व मुस्कान (13) पुत्री रमेश सिंह आपस में सहेलिया हैं। तीनों सावन के अंतिम सोमवार पर परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ गंगा स्नान करने अकबरपुर सेन घाट आई थीं। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगी, जिसे देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद गोताखोरों और लोगों ने किसी तरह कक्षा 6 की छात्रा मुस्कान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन संगीता तथा संध्या का पता नहीं चल सका।