¡Sorpréndeme!

शामली: गायों की तस्करी कर रहे दो लोगों की गो रक्षकों ने की जमकर पिटाई, देखें VIDEO

2018-08-20 1,600 Dailymotion

shamli go rakshak beaten 2 man who were doing cow smuggling

प्रदेश में गो तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद शामली का है जहां दो गायों को चोरी कर ले जा रहे दो गो तस्करों की गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई कर दी। गो रक्षा सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों गो तस्करों को सड़क पर गिराकर घसीट-घसीट कर लाठी डंडों और बेल्टों से पीटा। गो रक्षा सेवा दल के कार्यकताओं का आरोप है कि दोनों युवक गाय चोरी कर ले जा रहे थे और जब उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया।