¡Sorpréndeme!

अटल जी के गुरू का घर जहां उन्होंने 8 महीने रहकर सीखा राजनीति का पाठ

2018-08-16 184 Dailymotion

atal ji stayed in kanpur in his teacher's house for 8 months

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं है उनके निधन होने से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। कानपुर का एक परिवार भी उनके निधन से काफी दुखी है। यह परिवार है मदन मोहन पांडेय का जहां पर अटल जी ने उनके साथ आठ महीने तक का समय बिताया था। डीएवी कालेज में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अटल जी इनके घर के एक कमरे में रहते थे। मदन मोहन पांडेय अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके परिवार ने अटल जी की बारे में बताई गई बीती बातों को साझा किया।