¡Sorpréndeme!

Kerala floods Kochi Metro rail services road transport hit death toll increases

2018-08-16 1,525 Dailymotion

केरल में भारी बारिश और पेरियार नदी पर बने बांध का फाटक खोलने से कोच्चि हवाई अड्डा में पानी घुस गया। इसके बाद हवाई अड्डे को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया। इसके अलावा यहां मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है। रोडवेज सर्विस भी रोक दी गई है। प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य में मरने वालों की संख्या 67 से बढ़ कर 80 हो गई है।

https://www.livehindustan.com/national/story-kerala-floods-kochi-metro-rail-services-road-transport-hit-death-toll-increases-2125692.html