¡Sorpréndeme!

टोलकर्मियों की गुंडई, कावड़ियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, घटना सीसी टीवी में कैद

2018-08-14 1,706 Dailymotion

toll employess beaten kanwariya very badly incident caught in CCTV

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कावड़ यात्रा को लेकर संजीदा हों और कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हो, लेकिन कांवड़ियों के साथ गुंडई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार मामला मुरादाबाद का है जहां टोलकर्मियों ने कांवड़ियों के साथ अभद्रता की। गुंडई की हद तो तब हो गई जब टोलकर्मियों ने कांवड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जिससे एक कांवड़िये की हड्डी तक टूट गई। सोमवार की शाम हाइवे पर टोल कर्मियों की गुंडई साफ नजर आई। जनपद मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी उस समय सामने आई जब उन्होंने हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कावड़ियों से टोल के नाम पर अवैध वसूली की कोशिश की।