¡Sorpréndeme!

बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग को लेकर,सरकार को मृत समझकर 250 बुंदेलियों ने कराया सामूहिक मुंडन

2018-08-13 2,522 Dailymotion

PEOPLE ARE PROTESTING HAVING DEMAND TO CREATE A NEW STATE FROM BULDELKHAND

बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। डेढ़ माह से अनशन पर बैठे बुंदेलों ने सरकार को आईना दिखाने के तमाम प्रयास किये हैं, मगर आज केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को मृत मान करीब 250 से अधिक बुंदेलों ने सामूहिक मुंडन करा मौजूदा सरकार का अंतिम संस्कार कर विरोध का संकेत दिया है। आगाह किया कि आगामी समय मे सरकार ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग पर बल नहीं दिया तो बुंदेले सरकार की ईंट से ईंट बजाकर अपना अधिकार छीन लेने को विवश होंगे