किकी चैलेंज को लेकर पूरी दुनिया में जो पागलपन छाया हुआ है. उसमें मुंबई से एक शानदार खबर आई है । शानदार इसलिए कि इस चैलेंज को रोकने के लिए पुलिस की तमाम कोशिसे अब तक नाकाम होती दिख रही थी लेकिन. इस बार किकी चैलेंज करने वाले तीन अपराधी पकड़ में आए है । क्या गुनाह था इनका और उस गुनाह की क्या सजा मिली.