¡Sorpréndeme!

Video: कैसे मुंबई ने गुरेज के शहीद मेजर कौस्‍तुभ राणे को फूलों और आंसूओं के साथ दी अंतिम विदाई

2018-08-09 1,614 Dailymotion

Video: How Mumbai pays tribute to its soldier Major Kaustubh Rane

मुंबई। जम्‍मू कश्‍मीर के गुरेज में मंगलवार को आतंकियों से मोर्चा लेते मुंबई के रहने वाले 29 वर्ष के मेजर कौस्‍तुभ राणे भी शहीद हो गए हैं। मेजर राणे को इसी वर्ष जनवरी में प्रमोशन मिला था। गुरुवार को मेजर राणे को अंतिम विदाई दी गई। मुंबई के मीरा रोड निवासी मेजर राणे को स्‍थानीय लोगों ने फूलों और नम आंखों के साथ अंतिम विदाई थी। इस मौके पर उनकी पत्‍नी कनिका राणे भी मौजूद थी। मेजर कौस्‍तुभ के साथ ही इस एनकाउंटर में तीन और जवान भी शहीद हो गए थे। ये सैनिक उस समय शहीद हुए जब मंगलवार की सुबह घुसपैठ की कोशिशों में लगे आठ आतंकियों के साथ एलओसी पर स्थित गुरेज सेक्‍टर में एनकाउंटर हो रहा था। 36 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की पोस्‍ट के करीब आतंकी घुसपैठ की कोशिशों में थे और उन्‍होंने पोस्‍ट पर फायरिंग भी की थी। गुरेज, नॉर्थ कश्‍मीर के जिले बांदीपोर में आता है।