¡Sorpréndeme!

many people killed in landslides and heavy rains in kerala

2018-08-09 879 Dailymotion

केरल के अलग-अलग हिस्सों में आज गुरुवार तड़के भारी बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत हो गई। आपदा नियंत्रण कक्ष के सूत्रों के अनुसार, इडुक्की में भूस्खलन से 10, मलप्पुरम में पांच, कन्नूर में दो और वायनाड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वायनाड, पलक्कड ओर कोझिकोड जिलों में एक-एक व्यक्ति लापता हैं। वहीं इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सेना की मदद मांगी है

https://www.livehindustan.com/national/story-many-people-killed-in-landslides-and-heavy-rains-in-kerala-2115380.html