¡Sorpréndeme!

अमिताभ बच्चन के समधि राजन नंदा की अस्थियां कड़ी सुरक्षा के बीच पहुचेंगी हरिद्वार

2018-08-09 380 Dailymotion

अमिताभ बच्चन के समधि राजन नंदा की अस्थियां आज हरद्विार पहुंचने की सूचना है। कड़ी सुरक्षा के बीच, जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर अभिषेक बच्चन और अन्य लोग पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनखल के सती घाट पर होगा अस्थि विसर्जन। राजन नंदा का बेटा निखिल नंदा और पोता अगस्त्य नंदा की भी आने की सूचना है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-ashes-of-industrialist-rajan-nanda-likely-to-reach-haridwar-2115295.html