¡Sorpréndeme!

Amitabh bachchan attends shweta father in law rajan nanda prayer meet in delhi

2018-08-08 1 Dailymotion

अमिताभ बच्चन के समधी और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा की श्रद्धांजलि सभा मंगलवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हुई। यहां बॉलीवुड, व्यापार और राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। राजन नंदा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए बिग बी भी यहां नजर आए। उन्हें देखकर ये साफ पता चल रहा था कि वो लंबा सफर करके यहां तक पहुंचे हैं। दरअसल, अमिताभ अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में थे। जिस वजह से वो फ्यूनरल में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या इस मौके पर श्वेता को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद थे।

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-amitabh-bachchan-attends-shweta-father-in-law-rajan-nanda-prayer-meet-in-delhi-2112480.html