¡Sorpréndeme!

हरदोई: स्वाधार गृह से गायब मिलीं 19 महिलाएं, सामने आया आयशा ग्रामोद्योग का काला सच

2018-08-07 104 Dailymotion

hardoi 19 woman found lost from swadhar grih

हरदोई। नारी संरक्षण गृह देवरिया में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। हालांकि हरदोई जिले में नारी संरक्षण गृह तो नहीं है लेकिन निराश्रित और पीड़ित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने को बेनीगंज कस्बे में आयशा ग्रामोद्योग द्वारा संचालित आवासीय स्वाधार गृह संचालित है। जहां पर महिलाओं को आवासीय रोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां डीएम पुलकित खरे ने निरीक्षण किया तो उन्हें अनियमितताएं मिलीं। स्वाधार गृह में पंजीकृत 21 महिलाओं में मात्र दो मौजूद मिलीं। कड़ाई से पूछा गया तो पता चला कि केवल दो महिलाएं ही रुकती हैं, बाकी कागजों पर ही पंजीकृत हैं। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संस्था पर कार्रवाई के साथ अनुदान रोकने का आदेश दिया है।