¡Sorpréndeme!

बहराइच - तेंदुए के हमले में चाचा-भतीजा घायल

2018-08-06 1 Dailymotion

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के जंगल से सटे मधवापुर के मजरा कोलियाहार में तेंदुए ने एक किशोर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद वह बाजरा के खेत में घुस गया। ग्रामीणों ने तेंदुआ भगाने को घेराबंदी की। इसी दौरान तेंदुए ने एक उसके चाचा को भी घायल कर दिया। दोनों घायलों को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वन महकमे की टीम मौके पर पहुंच गई है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-bahraich-uncles-and-nephew-injured-in-leopard-attack-2109737.html