¡Sorpréndeme!

गोलीबारी-बमबारी से दहल उठी धनबाद की बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी, तीन घायल

2018-08-06 1 Dailymotion

धनबाद के दोबारी में स्थित बीजीआर ऑटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को गोलीबारी के साथ बमबारी से इलाके में दहशत है। वर्चस्व को लेकर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाए जाने के साथ बम फोड़े गए हैं। इस घटना के कारण दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। यह घटना धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले को लेकर तीन जेएमएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-bgr-outsourcing-company-in-dhanbad-three-injured-in-firing-and-bombing-2109686.html