¡Sorpréndeme!

VIDEO: केरल भवन में चाकू लेकर घुसा शख्स, सुरक्षाकर्मियों को कहा, मेरे पास ना आएं

2018-08-04 153 Dailymotion

Man tries to barge inside Kerala House in Delhi with a knife

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित केरल भवन में शनिवार को एक सख्स हाथ में कुछ कागज और चाकू लेकर घुस गया। इस शख्स ने यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपने पास ना आने के लिए धमकाया। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बातों में लगाकर काबू किया और उसका चाकू छीना। जिस वक्य से सब हुआ केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे।

पुलिस ने बताया है कि ये शख्स केरल का ही रहने वाला विमल राज है। विमल राज मानसिक रूप से बीमार है। शख्स के पास से ही उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी मिली हैं। पुलिस ने उसे शहादरा के इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए अभी उससे पूछताछ नहीं की गई है।