bijnor shopkeeper beaten two thieves very badly watch video
बिजनौर के थाना कोतवाली इलाक में एक चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें पकड़े जाने पर चोरों की दुकान मालिक ने जमकर पिटाई की। आरोप है कि ये दोनों शख्स दुकान से कैमरा चुरा कर भाग रहे थे। चोरी पर पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पिटाई के दौरान वहां तमाम तमाशबीन मौजूद रहे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। हुआ यूं कि दो चोर एक वीडियो स्टूडियो से दुकानदार का लाखों रुपये का कैमरा चुपचाप लेकर दुकान से फरार हो गए थे। जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने दुकान पर काम कर रहे लड़के से कैमरे के बारे में पूछा। दुकान पर काम करने वाले लड़के ने मालिक को बताया कि 2 लड़के अभी थोड़ी देर पहले कैमरे की टेप लेने आये थे और वह जब टेप लेकर आया तो वो दोनों दुकान से चले गए थे।