¡Sorpréndeme!

salman khan katrina kaif as showstoppers for manish malhotra bridal show

2018-08-02 1,460 Dailymotion

फिल्म भारत में एक साथ काम कर रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो के शो स्टॉपर बने. मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत लहंगे में कैटरीना का रैंप वॉक गजब था. वहीं सलमान खान का कढ़ाईदार शेरवानी पहने स्वैग देखने लायक था. दोनों पहली बार साथ में रैप वॉक करते हुए जंच रहे थे.