¡Sorpréndeme!

रफ्तार और शराब के कॉकटेल का कहर, दिल्ली के VVIP इलाके में बेकाबू हुई कार

2018-08-02 3 Dailymotion

दिल्ली के वीवीआईपी इलाके अशोका रोड पर रफ्तार और शराब का कॉकटेल देखने को मिला. यहां एक बेकाबू कार निर्वाचर सदन के बोर्ड और 4 बैरिकेड तोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. विक्रम नाम का शख्स कार ड्राइव कर रहा था. कार में एक महिला समेत कुल तीन लोग सवार थे. गाड़ी से बीयर की बोतल भी मिली है. विक्रम का कहना है कि उसने कभी ऑटोमैटिक गाड़ी नही चलाई थी जिस वजह से वो संतुलन खो बैठा. कार में सवार लोग शंगरीला होटल से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये डिंक एंड ड्राइव का मामला तो नहीं.