Virat Kohli's 2014 tour of England was not good. There is a lot of pressure on Virat Kohli about good performance on this matter. Australia media has made fun of Virat Kohli's performance. Although Virat has already made it clear that he does not make any difference to it.
विराट कोहली का 2014 में इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा था । इसी बात पर अच्छे प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली पर काफी दवाब है । विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने उनका मजाक उड़ाया है । हालांकि विराट पहले ही साफ कर चुके है कि उन्हें इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है ।