¡Sorpréndeme!

कानपुर: बारिश ने उजाड़ दिए गरीबों के आशियाने, पलायन करने को हुए मजबूर

2018-08-01 517 Dailymotion

due to heavy rain in kanpur, people forced to vacant their home

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगातार हो रही बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जिले में स्थितियां और बदतर हो गई है, जहां रिहाइशी इलाकों में सड़के, दुकाने जलमग्न हो गई। वहीं बस्तियां की बस्तियों डूब गई है और लोगों अपने घरों से पलायन करने के लिए मजूबर हो गए है।

कानपुर शहर के कई इलाकों में हाल बेहाल है और लोग परेशान है। कानपुर साउथ के बर्रा 8 वरुण विहार बस्ती, गुजैनी रावणदासपुरम, केशव नगर, भीम नगर, बाबा नगर, नारायणपुरी, कर्रही, चंदीपुरवा खाड़ेपुर बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। यहां लोगों के घरों के समान तक डूब गए है। सबसे अधिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, बर्रा वरुण विहार बस्ती और गुजैनी रावणदासपुरम के लोगों को। यहां पांडु नदी के उफान में गरीबों के सैकड़ों घर बह गए और जल समाधि ले चुके है।