kanpur 3 storey building collapsed
कानपुर में भीषण बारिश के कारण तबाही का मंजर हर घंटे देखने को मिल रहा है। आज फीलखाना इलाके में एक तिमंजिला इमारत गिरने का दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में हर वार्ड में गश्त शुरू करा दी है। ये मजिस्टेट जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें खाली करा रहे हैं। फीलखाना इलाके में एक तिमंजिला इमारत को जिसने ढहते देखा, इस खौफनाक नजारे से सिहर उठा। संयोग से एक मोबाइल कैमरा ऑन होने से यह दृश्य उसमे रिकॉर्ड हो गया। खैरियत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, तब इमारत में रहने वाले सभी दो परिवार कहीं बाहर गये हुए थे वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इमारत के जमींदोज होने की खबर पर जिला प्रशासन के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और मलबे में किसी के न दबे होने की पुष्टि की।