¡Sorpréndeme!

गुरुग्राम- सुल्तानपुर झील के पास रोडवेज बस-ट्राला में भिडंत, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

2018-07-27 1,398 Dailymotion

शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब सुल्तानपर राज्यमार्ग पर ट्राला और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोगों के घायल की सूचना है। हालाकि अभी यह पता नहीं चला पाया है कि घटना में कितनी मौत हुई है।

https://www.livehindustan.com/ncr/gurgaon/story-road-accident-in-gurugram-many-people-injured-2092476.html