¡Sorpréndeme!

आगरा में करीब चार घंटे से मूसलाधार बारिश, मकान दुकान गिरे, लोग फंसे

2018-07-26 3,299 Dailymotion

आगरा में बुधवार देर रात करीब चार घंटे हुई मूसलाधार बरसात ने शहर के हर कोने में पानी भर दिया। इससे कई मकान और दुकानें गिर गईं। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। कई मोहल्ले पानी में बुरी तरह डूब गए। ग्रामीण क्षेत्रों से भी गांवों में पानी भरने की खबरें हैं।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-house-collapses-in-agra-from-torrential-rains-2090599.html