¡Sorpréndeme!

पुणे: ड्राइवर को आई हल्की सी झपकी और ब्रिज की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रक

2018-07-21 2,839 Dailymotion

Two people killed after a truck fell off a bridge in Pune

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। शिवाजीनगर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ब्रिज की रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक को किसी तरह नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है।

जानकारी के अनुसार, शिवाजीनगर इलाके में शनिवार की सुबह 5 बजे एक ट्रक लोहे से भरा हुआ अलीबाग से हैदराबाद की तरफ जा रहा था। बताया जाता है कि संगम ब्रिज पर ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई, जिस वजह से उसका ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा और ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर चंद्रकात शिव अण्णा और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।